जनसुनवाई पर गम्भीर हुए पुलिस अधीक्षक भदोही

Riport buro bhadohi


जनपद भदोही जनसुनवाई पर गम्भीर हुए पुलिस अधीक्षक भदोही
√जन शिकायतों का प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारण आवश्यक
√शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले होंगे दंडित
√समस्त थानों पर जनसुनवाई अधिकारी किए जाएंगे नियुक्त
√अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना/चौकी प्रभारियों तक की तय की गई जिम्मेदारी
√शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धित समस्त शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई गोष्ठी
√शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश
√जमीन संबंधी विवादों के लिए एक नई व्यवस्था

शासन द्वारा आमजन की शिकायतों का प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारण कराये जाने जिससे फरियादियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े व जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने संबंधित निर्देश डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय में जन शिकायतों के निस्तारण संबंधित समस्त शाखा प्रभारियों जनसुनवाई, आईजीआरएस के साथ गोष्टी की गई। गोष्ठी के दौरान सभी संबंधित को आमजन की शिकायतों का प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारण कराए जाने जिससे फरियादियों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। समस्त थानों पर जनसुनवाई अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जिनके द्वारा थाना/चौकी स्तर पर प्राप्त कर सभी शिकायतों को जन शिकायत रजिस्टर में अंकित करते हुए उसका समयबद्ध निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित थाना/चौकी प्रभारियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया गया। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जमीन संबंधी विवादों के लिए थाना दिवस एवं तहसील दिवस पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्वक त्वरित निस्तारण किए जाने की नई व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *