जनपद में अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जा रहे 75 तालाबो की समीक्षा बैठक

ब्यूरो भदोही

जल संरक्षण एवं जल संचयन की दिशा में अमृत सरोवर प्रभावी कदम

जल संकट से उभरने में अमृत सरोवर एक दूरदर्शी कदम

– जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में अमृत सरोवर के रूप में 75 तालाब विकसित किए जा रहे की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और आमजन की सहूलियत के लिए जनपद में 75 तालाब अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर पर मॉर्निंग वॉक की व्यवस्था पीने के लिए पानी की व्यवस्था रोशनी व बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के तहत जनपद शहर का प्रमुख तालाब भी शामिल किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद में 75 तालाबों को चिन्हित कर सुंदरीकरण किया जाएगा। जिसमें आम, पीपल, नीम, बरगद, के पौधे और सोलर लाइट लगाकर विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर पर राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस व शहीदों की स्मृति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि अमृत सरोवर के किनारे आम, पीपल, बरगद के छायादार पेड़ों के पौधे लगाकर तालाब की सीढ़ियां इंटरलॉकिंग टाइल्स बेंच का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालाब की खुदाई कराकर चारों तरफ आकर्षक चबूतरा बनाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी औराई लाल बाबू दुबे, चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम श्याम जी, डीसी मनरेगा राजा राम आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *