भदोही ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
विधानसभा निर्वाचन-2022 मतदान के सकुशल संपन्न होने के उपरांत मतपेटीओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु कलेक्ट्रेट परिसर ज्ञानपुर में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व केंद्रीय सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं मानिटरिंग किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी रजिस्टर आदि की चेकिंग की गई तथा मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
मतगणना की पारदर्शिता हेतु स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर प्रत्येक विधानसभा में एक पार्टी के अधिकतम दो लोगों को सीसीटीवी और स्ट्रॉन्ग रूम पर निगरानी की अनुमति दी गई है।