जनपद भदोही ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत सभी थानों पर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक
सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों से शांति व सद्भाव बनाए

रखने हेतु की गई अपील अफवाहों से बचने व सोशल मीडिया पर अनाधिकृत पोस्ट न करने हेतु किया गया जागरुक

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारीयों द्वारा अपने अपने थानों पर ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत शांति व सद्भाव बनाये रखने हेतु विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।

इस दौरान अधिकारीगण द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों से वार्ता कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।