जनता जनार्दन की समस्याओं का निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता- जिलाधिकारी

जनपद के तीनों तहसीलो में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गयी फरियादियो की समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस जनहितार्थ एवं सुशासन के अनुकूल – जिलाधिकारी

जमीन संबंधी विवादों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय मुआयना कर करें निस्तारण – पुलिस अधीक्षक

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीनों तहसीलों में कुल 231 फरियादियों की शिकायतों में से 21 का हुया त्वरित निस्तारण

भदोही जन शिकायतो के त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया। ज्ञानपुर तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार, तहसीलदार श्री विजय कुमार व अन्य अधिकारियो द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फ़रियादियों की समस्याओ को सुना गया। उपस्थित अधिकारियो के समक्ष विभिन्न विभागो से सम्बन्धित तहसील ज्ञानपुर में कुल 81फरियादियो के द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया जिसमें से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा 03 प्रार्थना पत्रो को मौके पर ही निस्तारित करते हुये शेष 78 प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की बातो को ध्यान से अवश्य सुने तथा शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर जाॅच करते समय शिकायतकर्ता अथवा वहाॅ पर उपस्थित व्यक्तियो के हस्ताक्षर अवश्य कराये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजस्व संबंधी विवादों में राजस्वकर्मी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जाकर स्थलीय मुआयना करते हुए निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण मे डिफाल्टर कदापि नही होना चाहिये, प्राप्त संदर्भो का ससमय निस्तारित करते आख्या को पोर्टल पर अपलोड किया जाय। जन सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी विभाग के नोडल अधिकारियो को निर्देश दिया कि सप्ताह मे एक बार जन सूचना शिकायत का निस्तारण अवश्य करे। इस अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी के जाचोपरान्त खण्ड स्तर के अधिकारी द्वारा पुनः परीक्षण कर प्रमाणिक सूचना प्रदान की जायें।
इसी क्रम में भदोही तहसील में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती, उप जिलाधिकारी श्री चंद्र शेखर, द्वारा कुल 88 प्रार्थना पत्रो में 11 का निस्तारण, तहसील औराई में उप जिलाधिकारी लाल बाबु दुबे द्वारा कुल 62 प्रार्थना में से 03 का निस्तारण किया गया।

भदोही ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *