बरेली
रिपोर्टर गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
सीबीगंज । छत पर सो रहे एक युवक की छत से नीचे गिर कर मौत हो गई । परिजनों ने पड़ोस के ही युवक पर छत से नीचे फेंक कर हत्या का आरोप लगाया है ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सीबीगंज के गांव हमीरपुर निवासी कमल (26) पुत्र राम धुन गत शुक्रवार की रात में छत पर सो रहा था ।रात्रि में करीब दो बजे अचानक आई आंधी के दौरान वह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने पड़ोस के ही एक युवक पर छत से नीचे फेंक कर हत्या करने का आरोप लगाया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के भाई बहनों में चौथे नंबर का है वह अविवाहित था ।