चोरी करने आए तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा
तीनों को अलग-अलग बांधकर गांव में चारों तरफ घुमाया गया
तेलियातारा ग्राम सभा की है घटना

सैदाबाद । हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा तेलियाता में आधी रात को 1 घर को टारगेट बनाकर तीन शातिर चोर घर में दाखिल हो गए जैसे ही चोरों की भनक घर वालों को हुई घरवाले आस पास पड़ोस में बाहर आकर ऊंची आवाज में घर के बाहर आकर चोरी होने की आवाज लगाने लगे । जैसे ही गांव वालों को पता चला सभी कट्ठा होकर इन तीनों शातिर चोरों को घेर कर पकड़ लिया तथा इनकी पिटाई भी कर दी । तीनों शातिर चोर भागने के प्रयास में छत से कूद गए जिसकी वजह से इनके पैर में भी काफी चोटें आई है हालांकि ग्राम वासियों ने पुलिस को सूचना देकर इन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया है इस तरह की घटना आए दिन किसी न किसी गांव में सुनाई पड़ती रहती थी फिर भी पुलिस मानने को तैयार नहीं रहती मगर आज ग्राम वासियों की सूझबूझ से पुलिस को सबूत के साथ इन तीनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है । हालांकि खबर लिखे जाने तक तीनों का नाम व पता नहीं चल पाया है ।