आत्मप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
सफाई इंस्पेक्टर लालमणि यादव,सौरभ सिंह जलकल अभियंता बैठक में रहे नदारद
चुनार नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार दो बजे चेयर मैन मंसूर अहमद की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमे लेखाकार शमशेर बहादुर सिंह ने आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसमे अनुमानित ब्यय 2022/23 में 23करोड़ 97 लाख 30000 का बजट सर्व सम्मति से पास किया गया।मनोनित सभासद औषधिश रस्तोगी द्वारा नगर पालिका में नियमित कर्मचारियों के 10,16,24 वर्ष सेवा पूरी करने की जानकारी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए जाने की बात कही।मनोनित सभासद अभिलाष राय ने बहरामगंज में बरसाती नाले पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे हटाने की मांग किए । बैठक में नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने जलकल पर शुल्क लगाने के विषय पर चर्चा की गई यूपीडा के माध्यम से सेंटर ऑफ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी )का निर्माण तहसील चुनार के मुख्य गेट के पास पुनर्वास हेतु प्रस्ताव बोर्ड द्वारा सहमति से पास किया गया। ईओ राजपति बैश ने नगर में हो रहे कालोनियों, अवैध निर्माण को चिन्हित कर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही करने की बात कही। माननीय सांसद मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि आलोक पटेल को बोर्ड बैठक में उपस्थित होने पर सभासद राजेश कुमार राजू ने कहा की पूर्व में मंत्री अनुप्रिया पटेल जी द्वारा चुनार के ऐतिहासिक किले पर राष्ट्रीय ध्वज,म्यूजिक एंड लाइट लगाने की घोषणा की गई थी जो आज तक नहीं लगाया जिसे संज्ञान में लेते हुए लगवाए जाने की मांग किए।सभासद शिलादेवी द्वारा मोहल्ले में पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने तथा नाली आदि का मरम्मत कराने की बात कही। सभासद समर्थ पटेल द्वारा चुनार मेड़िया पक्कापुल पर जाली लगाने की बात कही उन्हों ने कहा की उक्त पक्का पुल सुसाइट प्वाइंट बन गया है अबतक सैकड़ो लोग पक्का पुल से गंगा में कूद कर जान गवा चुके हैं जिसपर दस फीट ऊंची जाली लगाया जाना आवश्यक है । इस दौरान सभासद सुर बली यादव राजेंद्र चौहान लव श्रीवास्तव,सुनीता यादव,महेश सेठ,करतार कुशवाहा,नामित सभासद बचाऊ लाल सेठ, अभिलाष राय, राजेंद्र प्रजापति, बिक्रम यादव ,सर्वेश सोनकर,जितेंद्र कुशवाहा,जितेंद्र कुमार ,ओएस शैलेश यादव, आरआई अजीत यादव सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।।