ऑस्ट्रेलिया: परमाणु पनडुब्बी तैयार कर रहा ब्रिटेन

चीन की आक्रमकता पर लगाम लगाने के लिए हुआ समझौता।
आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हुआ ऑकस समझौते ने, अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन ने ऐलान किया है कि वह अगल सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में परमाणु पनडुब्बियों का पहला बेड़ा तैनात करने वाला है। आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच बीते साल ऑकस समझौता हुआ था। ये समझौता चीन की आक्रमकता पर लगाम लगाने के लिए हुआ है।