रोहित संग मनीषा की रिपोर्ट
नया पान दरीबा नगर निगम प्राइमरी स्कूल के चारो ओर बिकता है तम्बाकू , पान मसाला और बीड़ी सिगरेट
पान दरीबा मंडी पान की बनारस की सबसे बड़ी मंडी है और उसके सामने ही नगर निगम का प्राइमरी स्कूल है
स्कूल के चारो तरफ पान तक तो ठीक है उसके साथ ही पान मैटेरियल और मसाला और सिगरेट आदि की ढेर सारी दुकान आबाद है

सुप्रीम कोर्ट के 2003 के आदेश अनुसार शैक्षणिक से संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी तरह के तम्बाकू उत्पाद की बिक्री प्रतिबंधित है
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने अब इस मामले में सख्त रुख अपनाया है और वाराणसी पुलिस अब इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने को सड़क पर उतर रही है
इसी क्रम में आज पान दरीबा चौकी प्रभारी अजय शुक्ला ने नया पान दरीबा क्षेत्र में पम्पलेट लगाकर दुकानदारों को 100 गज के क्षेत्र में तम्बाकू उत्पाद नही बेचने की चेतावनी दी है
स्कूल के 100 गज के भीतर तम्बाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्म्मत कार्यवाई की जाएगी