चिनहट पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मौर्य

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का 01 अदद मोबाईल फोन वीवो कम्पनी व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद ।

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांछित के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के 01 अदद मोबाइलफोन वीवो कम्पनी व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल UP 42 Y 0836 बरामद किया गया । अपराध व कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय महानगरीय क्षेत्र लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर के निर्देशानुसार • पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री अमित कुमार आनन्द के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सैय्यद कासिम आब्दी के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड श्री अनूप कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट श्री घनश्याम मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन व तलाश वांछित के दौरान उ0नि0 सूर्य प्रकाश त्रिपाठी मय हमराही अधि०/कर्मचारीगण के कठौता झील के किनारे निर्माणाधीन टावर के पास थाना- चिनहट लखनऊ से समय करीब 12.05 बजे मोबाईल चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग मे नियमानुसार विधिक/आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपराध करने का तारिका
अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया गया कि साहब हम लोग मोबाईल फोन चोरी करने का अपराध करते है शहर के अन्दर भिन्न-भिन्न स्थानो पर मौका पाकर मोबाईल फोन चुराते है तथा चोरी मोबाईल फोन को चलते फिरते फेरी वालो व जरूरतमंदो को सस्ते दामो मे बेचकर अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है। दिनांक 08.06.2022 को भी नन्दपुर डूडा कालोनी के पास से एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन चोरी किया था आज हम लोग फिर से इसी फिराक मे थे की आप लोगो द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः

  1. आयुष सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी म0न0 1/2/92 शहादतगंज सलारपुर थाना कैन्ट अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष
  2. यश सिंह यादव पुत्र केयर सिंह यादव निव० रिकाबगंज झारखण्डी धनी राम पुरवा थाना नगर कोतवाली जनपद अयोध्या उम्र करीब 21 वर्ष अनावरित अभियोगो का विवरण:
    1- मु0अ0सं0 462/2022 धारा 379/411 भादवि कोतवाली चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ।
    बरामदगी का विवरण:
  3. चोरी के एक अदद मोबाईल फोन वीवो कम्पनी आसमानी रंग 02. एक अदद मोटरसाईकिल UP 42Y 0836 (पल्सर)
  4. दो अदद मोबाईल फोन (जामातलाशी से) 04.200/-रू0 नगद (जामातलाशी से)
    गिरफ्तार करने वाले आगन्तुक व पुलिस टीम 01. उ0नि0 श्री सूर्य प्रताप सिंह चिनहट कमिनेट लखनऊ।
  5. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार कोतवाली चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ।
  6. का0 उमेश चौरसिया कोतवाली चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *