चन्दौली में EVM मशीन से छेड़छाड़, आरोप एक महिला ने फेवीक्विक डालकर साइकिल का बटन किया जाम

चन्दौली। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंदौली जिले में मतदान में गड़बड़ी की खबर आई है। मुगलसराय विधानसभा अंतर्गत दुल्हीपुर में स्थानीय लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के वोट को रोकने के लिए जानबूझकर ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। दुल्हीपुर में बूथ संख्या 137 करवत पर ईवीएम मशीन में साइकिल निशान वाले बटन पर फेविक्विक लगाकर मशीन को जाम करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 1 महिला मतदाता ने साइकिल वाले बटन में फेविक्विक डालकर लगभग 45 मिनट तक मतदान को रोकने की कोशिश की। इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा भी बताया जा रहा है। मामले को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखाई दिया। मतदान स्थल पर लगभग 45 मिनट तक मतदान की प्रक्रिया स्थगित रही। तत्पश्चात कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद ईवीएम मशीन को बदलकर मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई। वही बताया जा रहा है कि प्रशासन के चूक की वजह से महिला फेवीक्विक लेकर बूथ के अंदर चली गई और जानबूझकर इस तरह की हरकत करने में भी सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *