आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
गैस सिलेंडर में रिसाव के दरवाजे पर स्थित कुएं में रात्रि में फेंका गया था सिलेंडर
अहरौरा मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में
प्रातः26 वर्षीय युवक का घर के बाहर स्थित कुवे में मिला शव प्राप्त सूचना के अनुसार राजकुमार पुत्र शंकर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी कंचनपुर के घर में बीती रात छोटे सिलेंडर में गैस का रिसाव हो रहा आग से बचाव के लिए घर के बाहर स्थित कुएं में छोटे सिलेंडर को फेंक दिया गया था रात्रि घर के सभी सदस्य खाना पीना खाकर सो गए थे राजकुमार आज भोर में लगभग 4:00 बजे घर के सदस्यों को बिना बताए रात में फेंके गए सिलेंडर को निकालने के लिए कुएं में उतर गया ।बावजूद इसके सिलेंडर तो नहीं निकाल पाया पर उसकी कुएं में डूबने से मौत हो गई जिसकी जानकारी घर के किसी सदस्य को नहीं हो पाई सुबह घर के किसी सदस्य ने पानी निकालने के लिए कूवे में देखा तो औंधे मुंह राजकुमार का शव कुएं में उतर आया हुआ पढ़ा हुआ था यह देख आस पड़ोस में कोहराम मच गया परिजनों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मौके पर अपने अस्तर से तफ्तीश करने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गिरी भिजवाया वहीं मृतक राजकुमार की पत्नी व मा का रो रो कर बुरा हाल था मृतक का विवाह 7 वर्ष पूर्व विवाह के बाद दो छोटे बच्चे पहला पुत्र 3 वर्ष एवं चार माह की पुत्री है इस हृदय विदारक घटना से परिजनों समेत ग्रामीण सकते मे है