सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक किराए के मकान में निवास कर रही महिला ने घर के दूसरे माले पर किया आत्महत्या !
छः माह पहले छत्तीसगढ़ निवासी एक युवक से उस महिला का प्रेम विवाह हुआ था !
अंजू ऊर्फ साहू चौहान 22 वर्षिय नामक महिला ने फांसी पर लटककर अपनी जीवन भर की लीला को समाप्त !
आपको हम बता दे कि अभी हाल ही में एक माह पहले ही आई थी भगवानदास के मकान में किराए पर रहने !
जिसके बाद हम आपको यह भी बता दे कि गुड़म्बा थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर – एच छुईयापुरवा गांव पानी की टंकी के पास की है पूरी घटना !
*ब्यूरो सतीश कुमार मौर्या