ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आशा संगिनी को छाता देकर दिलाया कड़कड़ाती धूप से राहत

सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डाक्टर ने लिया है गोद इनके प्रयास से तमाम प्रकार के आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है ||

वाराणसी : पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी को गोद लिए हैं उनके द्वारा शासन से प्रयास करके आशाओं को कड़ी धूप को  देखते हुए सेवापुरी प्रभारी डॉक्टर यतीश भुवन पाठक से वार्ता करके स्वास्थ्य विभाग द्वारा छाता उपलब्ध कराया गया राकेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन वाराणसी के हाथों से छाता देकर आशा संगिनी को उनके मनोबल का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को वितरण किया गया।

जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जिस प्रकार जनता जनार्दन पर समय समय पर ध्यान देती रहती है उसी प्रकार से कर्मचारियों पर भी बीच-बीच में कुछ न कुछ प्रोत्साहित करते रहती है अध्यक्ष जी ने यह भी कहे कि यह आशा धूप में बरसात में ठंडक में गांव गांव में जाकर डोर टू डोर कार्य करने में पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान करती है मै इनकी मेहनत को देख कर इनको बार-बार धन्यवाद देता हूं |

जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर ने सेवापुरी को गोद लिया है इनसे भी हम बात करेंगे और सेवापुरी के विधायक नीलरतन नीलू से बातचीत करके शासन से और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से प्रयास करके इन लोगों को साइकिल भी दिलवाने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,प्रभारी यतीश भुवन पाठक, प्रधान श्री सिरिहिरा सोनू सिंह, प्रधान गगन सिंह, प्रधान सुजीत सिंह,धीरज सिंह,गुंजन सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के तमाम कर्मचारी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||

वाराणसी से रोहित सेठ व मनीषा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *