गोंडा से बड़ी खबर

गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
मामला है गोंडा फैजाबाद मार्ग पेरी पोखर अमित मेडिकल स्टोर खुलेआम कोडीन इंजेक्शन टेबलेट बिक रहा है लेकिन हमारे यहां गोंडा के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आखिर प्रशासन कब लेगा संज्ञान इस तरह मेडिकल स्टोर का जब मीडिया के लोग उसकी दुकान पर पूछने गए कि आप इस तरह दवा क्यों बेच रहे हैं कोडीन टेबलेट इंजेक्शन तब मेडिकल स्टोर वाले ने अपसब्द बोलाऔर गाली देना लजा और कहा कि हमारे यहां से सभी अधिकारी पैसा लेते हैं तब हम खुलेआम बेचते हैं हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है जब की अभी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सर ने गोंडा दौरा किया है और गोंडा के जिला अधिकारी महोदय को सख्त आदेश देकर गए हैं किसी भी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं नहीं बिकनी चाहिए
लेकिन मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई खुलेआम बिक रही हैं और अभी कुछ टाइम पहले ही अमित ने अपने घर पर होलसेल दवाओं का काम शुरू किया जिसका अभी तक कोई लाइसेंस भी नहीं है फिर भी वह अपना बिजनेस कर रहे हैं होल सेल मेडसिन का काम
गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण