मंडलीय चिकित्सालय रेफर।
हलिया।
थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में शनिवार शाम पांच बजे के करीब मुन्नी लाल के मड़हे में स्थित अंडे की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने से मड़हे में रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट आकर तेज आवाज के साथ फट गया जिससे मड़हे के पास अपने घर के सामने मौजूद रामजी मौर्य 45,मीना 10 पुत्री इंद्रबहादुर मौर्य निवासी सिकटा गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में परिजन निजी साधन से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां गंभीर रूप से झुलसे रामजी मौर्य और बालिका मीना मौर्या का प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गैस सिलेंडर के विस्फोट से घायल राम जी का बांया पैर तथा बांया हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया और बालिका के दोनों पैर जख्मी हो गए है।प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घर बालिका व युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिर्ज़ापुर से वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट