गाजियाबाद। लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे 9 पर चार-पांच युवक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा करके (चोली के पीछे क्या है) गाने पर डांस कर रहे थे। कुछ युवक तो गाड़ी की छत पर चढ़कर भी डांस कर रहे हैं। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही थी। वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार चौधरी परवेज समेत कई ने कार्रवाई की मांग की थी। इस पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुये उक्त वाहन का कुल 20,000 रु0 का चालान कर 05 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।”
वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मौर्य