भदोही में जिलाअधिकारी भदोही द्वारा गजिया ओवरब्रिज का उद्घाटन कर आम जनता के लिए खोल दिया गया जिससे आम जनता को मिली राहत ।
लेकिन बगल में चल रहे नाली व सर्विस लेन के रोड़ का कार्य लोगो के जी का जंजाल बन गया है सीवर का कार्य होने के कारण घरो के पानी की निकासी नही होने से सभी गजिया वासी परेशान हो गए है घर के आगे कीचड़ होने से जगह जगह पानी जमा हो रहा है उसके सड़ने दुर्गन्ध व मच्छर लगने लगे लोगो का चलना मुश्किल होगया है लोग सीवर के पाइप पर चढ़कर दुसरी तरफ आ जा रहे है। लोगों की रोजी रोटी भी बंद होगई है लोग जल्दी से इस समस्या से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग कर रहे है।