अजीत यादव रिपोर्टर
नेबुआ नौरंगिया -नेबुआ रायगंज सरेह मे बछडे का सर सहित अवषेष देख हिंदूवादियों का खून खौल उठा।हिंदूवादियों ने प्रशासन के से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने के साथ गोभक्तों से गोवंशो की रक्षा का आह्वान किया है।

शनिवार को नेबुआ रायगंज सरेह मे दो गोवंश के अवशेष सिर और खाल एक खेत में मिलने से तनावपूर्ण स्थिति बन गई है।जिसकी जानकारी होते ही विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुच घटना की जानकारी लिया।हिंदू नेता निरज सिंह विट्टू ने कहा की इस तरह का कृत्य कर मौहाल विगाडने वाले लोगो के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करना होगा नही तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया जाएगा। हियुवा जिला प्रभारी डा.राम अधार राजभर ने कहा की इस तरह के कृत्य से हिंदू वर्ग के लोगो के धर्म के साथ ठेस पहुचा है,इस कृत्य से हिंदूओ का खुन खौल उठा है,हर हाल मे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी,हियूवा नेता शिशु गोविंद राव का कहना है कि यही चलता रहा तो ब्रज से गायों का अस्तित्व ही मिट जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।हियूवा नेता राजन जायसवाल का कहना है की नेबुआ रायगंज सरेह मे बछडे का अवशेष मिलने की जानकारी होते ही खून खौल उठा है,दोषी को कत्तई प्रशासन न बख्शे उसके खिलाफ कार्रवाई करे।