सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
लखनऊ
मड़ियांव में तैनात 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
सुधीर और अनिल सिंह समेत 4 के खिलाफ केस
खुद को एसटीएफ में बताकर युवक से लूट की थी
मड़ियांव निवासी अतुल की तहरीर पर केस दर्ज
आकाश,शिवांशु मिश्रा,सुधीर और अनिल हैं आरोपी
दोनों ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश
मड़ियांव कोतवाली के बाहर वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम- ADCP ।