वरिष्ठ पत्रकार बरेली से गोपाल स्वरूप पाठक
सीबीगंज:- थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घर में बने शौचालय में एक नवजात का शव खून से लथपथ मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उस मासूम को क्या पता था कि उसे दुनिया में आते ही मौत के घाट उतार देगी उसकी कलयुगी मां। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

घटना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सनैयारानी की सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र रतन लाल के एक खाली मकान में शौचालय बना हुआ है। बीते सोमवार को सुबह में वह मकान में टहलने को आए तो उन्होंने शौचालय का गेट खोला। तो उसमें एक नवजात का शव खून से लथपथ पानी में ऊपर तैर रहा था। जिसे देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए। ओमप्रकाश ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरो की तलाश में जुट गई। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि कोई अज्ञात युवती बच्चे को पिता का नाम न मिलने से परेशान होकर शौचालय में ही जन्म देकर फरार हो गई। घटना के बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखें नम हो गई। मां की गलती की सजा नवजात को ही क्यों। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।