वाराणसी,मिर्जामुराद, पुलिस व बन बिभाग के लोगो के बीच एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार का नाम सामने आ रहा है जिसमे पुलिस व बन बिभाग के अधिकारियों से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि क्या आप लोग उमेश उपाध्याय को नही जानते वही थाना मिर्जामुराद अंतर्गत सारे पेड़ो की कटाई का ठीका लेते है जिसके एवज में उनको मोटी रकम दी जाती है पुलिस ,बन वीभाग की सारी जिम्मेदारी वो लेलेते है वही जब ये मामला बन बिभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में गया तो उनका एक ही सवाल है कौन है उमेश कौन है हम लोगो को नही पता कि की उमेश कौन है और पुलिस का ये कहना है कि मामला 12/03/2022 रात की 09:00 बजे की है इस वजह से हमे पता नही चला और पिंटू राजभर S/0लल्लू राजभर ग्राम अकरका कंसराय पूरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी का 19 पेड़ काट ले गया
जब कि 12:03:2022 को शाम के समय मे ही बन बिभाग के अधिकारी को पता चला था मगर उनके पास वाहन का अभाव होने के कारण वो मौके पर नही पहुचे और न थाने पर कोई फोन भी किया वही थाना प्रभारी मिर्जामुराद से भी 12/03/2022 को शाम को ही जानकारी कछवारोड से एक पत्रकार के माध्यम से जब पूछा गया कि इस मामले को आप संज्ञान में ले तो उनका भी वही जवाब की उमेश (धोनी) उपाध्याय से बात कर लीजिए आखिर कौन है ये उमेश जब सुबह उठते ही देखा कि मामला तो पत्रकार के संज्ञान में आगयी और मामला प्रकाश में आगया तो पुलिस और बन बिभाग के सारे अधिकारी मामले को लीपा पोती करने में जुट गए
सतीश कुमार मौर्य