तहसील प्रभारी रिपोर्टर अजित यादव कुशीनगर की रिपोर्ट
नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर थाना खड्डा पुलिस की टीम द्वारा 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 01.इन्द्रशोन पुत्र किशोर ग्राम सभा लखुई थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2.दशरथ पुत्र सत्यदेव ग्राम सभा बहोर छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 3.दिलीप पुत्र सेठई ग्राम सभा भजन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कर क्रमश: मु0अ0सं0- 75/22/76/22/77/22 धारा 60 आबकारी अधि0 अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।