
प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्टरअनन्तपुरी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशानुसार
थाना सरसावा पुलिस द्वारा लम्बित माल/लावारिस एवं सीज शुदा कुल 41 वाहनो,34 दोपहिया व 7 चार पहिया की कराई गई नीलामी
सहारनपुर थाने एवम चौकी पर सफाई व्यवस्था रहे एवम सरकार को राजस्व का फायदा हो इसी को लेकर कल शाम जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेशानुसार थाना सरसावा में सीजशुदा 41 वाहनों की नीलामी हुई,यह नीलामी 6,50,180 रूपए में एक कबाड़ी द्वारा बोली लगाकर छोड़ी गई।आपको बता दें,कि कल थाना सरसावा क्षेत्र अंतर्गत शाहजहांपुर चौकी पर लम्बित माल/लावारिस एवं सीज शुदा 41 वाहनों (34 दोपहिया व 7 चार पहिया) की नीलामी प्रक्रिया क्षेत्राधिकारी नकुड अरविंद सिंह पुंडीर,नायब तहसीलदार नकुड,एआरटीओ एम थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की मौजूदगी में संपन्न की गई कराई गयी।जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 6,50,180/- (छह लाख पचास हजार एक सौ अस्सी रुपये) लगायी गयी।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि चौकी शाहजहांपुर में पड़े कंडम वाहनों की नीलामी से जहां सरकार को राजस्व का एक बड़ा फायदा होता है,वहीं थाना हो या चौकी,सफाई व्यवस्था भी देखने को मिलती है।इससे पहले भी थाना सरसावा प्रभारी छह माह के अन्तराल में दो बार बेकार पड़े वाहनों की नीलामी कराकर सरकार को लाखों का राजस्व का फायदा पहुंचा चुके हैं।