क्रेटा कार ने सड़क क्रॉस कर रही बाइक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर

आक्रोशित ग्रामीणों ने घण्टो लगाया चक्का जाम ।

लोहता : थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव में शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे बाबतपुर की ओर से आ रही क्रेटा कार ने सड़क क्रॉस कर रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हवा में उड़ते हुए एक मासूम बच्ची की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई, व बाइक चला रहा उसका चाचा अमन पटेल 24 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही मौत की सूचना पाते ही मृतक बच्ची की मां खुशी पटेल दहाड़े मार मार कर रोने लगी। वही जोरदार टक्कर में बाइक व कार के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना पाते ही आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक घंटे के लिए रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर तत्काल पहुची लोहता पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता किया, जहाँ ग्रामीणों ने ओवरब्रिज व मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता की बात कही। लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों की दी जहाँ घटना स्थल पर एसडीएम राजातालाब उदय भान सिंह व सीओ सदर अखिलेश राय के साथ रोहनिया,जंसा,राजातालाब की पुलिस मौके पर पहुची, और चक्का जाम कर रहे लोगो को काफी समझाया, पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे, वही जाम में शामिल सीओ सदर ने एक युवक को हटाने लगे, जिसपर ग्रामीणों को नागवार लगी, जहां ग्रामीणों और सीओ में जमकर झड़प होने लगी,उस दौरान वहां मौजूद रोहनिया, लोहता पुलिस ने किसी तरह चक्का जाम करने वालो को समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया और एसडीएम राजातालाब से वार्ता कराया,एसडीएम ने मृतक के परिजन व ग्रामीणों से NHI वालो से ओवरब्रिज व सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया, जहाँ लोगो ने जाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए दुर्घटना में छतिग्रस्त कार व बाइक अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्ची भूमि के पिता अरविंद पटेल खेती करते है व घायल भाई अमन पटेल पढ़ाई करता है ।

सतीश कुमार मौर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *