क्राइम सेल व साइबर हेल्प डेस्क द्वारा ऑनलाइन फ्राड कर निकाले गए रुपये को पीड़ित के खाते मे कराया गया वापस


ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट

साइबर सेल जनपद भदोही साइबर क्राइम सेल व साइबर हेल्प डेस्क थाना चौरी द्वारा ऑनलाइन फ्राड कर निकाले गए 10,000/- रुपये को पीड़ित के खाते मे कराया गया वापस

संम्पूर्ण राशि अपने खाते मे पाकर पीड़ित द्वारा किया गया भदोही पुलिस का हृदय से धन्यवाद
साइबर अपराध से बचने के लिए भदोही द्वारा लोगो को किया जा रहा लगातार जागरुक
 जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही की जाये । उक्त क्रम मे आवेदक भोलानाथ पुत्र स्व0 बौड़म निवासी  गोविन्दपुर थाना चौरी जनपद भदोही द्वारा थाना चौरी के साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 17/04/2022 को मेरे खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10,000/- रुपये आनलाइन ट्रान्सफर कर लिया गया है। जिसकी जानकारी मेरे मोबाईल पर एसएमएस आने के बाद हुई है। उपरोक्त शिकायत पर जनपद की साइबर सेल ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित वैलेट कम्पनी के नोडल के पत्राचार व सम्पर्क कर उक्त धनराशि की निकासी पर रोक लगवाते हुए पीड़ित के खाते मे सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया। सम्पूर्ण धनराशि 10,000/- रुपये खाते मे वापस हो जाने से आवेदक द्वारा आज दिनांक 08/07/2022 थाना चौरी आकर पुलिस अधीक्षक भदोही व साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
साइबर  क्राइम सेल जनपद भदोही द्वारा इस प्रकार के कई मामलों मे पूर्ण व आंशिक धनराशि त्वरित  कार्यवाही करते हुए पीड़ित/पीड़िता के खातो मे वापस कराया गया है । साइबर क्राइम के शिकार हो जाने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 व जनपद साइबर क्राइम सेल से तत्काल सम्पर्क करे जिससे समय रहते आपकी सहायता कर फ्राड तरीके से गई धनराशि को वापस कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *