रिपोर्ट- मु.राशिद
वाराणसी : दशाश्वमेध थाना अंतर्गत कोदई चौकी में मंगलवार दोपहर गद्दे की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरु कर दिया है, पर आग इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। दुकान मालिक दिनेश केशरी के अनुसार दुकान में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था उसी दौरान चिंगारी गद्दे और रुई पर आ गई जिससे दुकान में आग लग गई। आग में लगभग 10 लाख का माल जलकर खाक हो गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने की सूचना पर क्षेत्र में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक क्षेत्रीय लोग भी आग बुझाने में लगे रहे। आस पास की बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाला गया। आग में किसी के भी हाताहत होने की सूचना नहीं है सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया।