रोहित सेठ की रिपोर्ट
वाराणसी : उर्मिला देवी मेमोरियल सोसायटी सुन्दरपुर में बुधवार को कृस्ना डायग्नोस्टिक लीo के चैयरमैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कृस्ना डायग्नोस्टिक परिवार के द्वारा 50 नट बच्चो को भोजन पैकेट व जलपान का वितरण किया गया ।

इस अयोजन में विशेष रुप से आयोजक शबनम जी , कृष्णा डायग्नोस्टिक वाराणसी के केंद्र प्रभारी अश्विनी पांड़े, ओपरेटर सत्यदेव सिंह(सत्या) ,स्टाफ नर्स पूजा विश्वकर्मा, साकेत पांडेय , दिलीप, राज इत्यादि मौजूद रहे ।