✍️कृषक पीजी कॉलेज राजगढ़, मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश सरकार विकास योजना अंतर्गत निशुल्क टेबलेट का किया गया वितरण।. 👉 कृषक पीजी कॉलेज, राजगढ़, मिर्जापुर:: टेबलेट पीसी पाकर खुशी से उछल पड़े छात्र-छात्राएं। मिर्जापुर राजगढ़ के कृषक पीजी कॉलेज के M.A. थर्ड सेमेस्टर B.Ed थर्ड सेमेस्टर के करीब 103 विद्यार्थियों को रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार विकास योजना अंतर्गत निशुल्क टेबलेट योजना वितरण, 2022 को टेबलेट पीसी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन अर्चन से प्रारंभ किया गया।इसके बाद अतिथियों द्वारा इस योजना पर विस्तृत जानकारी दिया गया। जिसमें नोडल अधिकारी, डॉ विमल कुमार सिंह, प्राचार्य, डॉ अशोक कुमार शुक्ला, श्री पारसनाथ सिंह, वाइस प्रिंसिपल त्रिपुंजय सिंह, Hod राणा सिंह,अध्यापिका Dr विभा रानी सिंह, अजीत सिंह, अंजनी कुमार, गुरु प्रसाद,मनेंद्र श्रीवास्तव , धर्मेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।
मिर्जापुर से योगेश जायसवाल की रिपोर्ट।