चर्चा में तहसील तमकुहीराज
कही कोर्ट का आदेश दरकिनार तो कही जूनियर लेखपाल को दो हल्के का कानूनगो का प्रभार
शिकायतकर्ता की बात छोड़िये,मा. उच्च न्यायालय के आदेश को भी नही मानते जिम्मेदार
मामला तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बभनौली में सार्वजनिक रास्ते से अवैध अतिक्रमण को खाली कराने से सम्बंधित हैं, जिसमें मा. उच्च न्यायालय ने अवैध अतिक्रमण को खाली कराने का दिया है आदेश
सीएम दरबार मे पहुचा अवैध अतिक्रमण का मामला
अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर- तहसील में चहेतो पर खूब कृपा बरस रही हैं तभी तो एक लेखपाल के जिम्मे दो कानूनगो क्षेत्र पटहेरवा व तुर्कपट्टी हैं। ऐसा नही है कि राजस्व निरीक्षक नही है वे प्रभार के लिए चक्कर लगा रहे हैं और लेखपाल राणाप्रताप सिंह दो क्षेत्रों का प्रभार संभाल रहे हैं। वही वरिष्ठ अनदेखी से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दूसरा मामला ग्राम सभा बभनौली का है, उक्त गाव निवासी प्रदीप सिंह ने स्थानीय स्तर के अधिकारियों से न्याय न मिलने पर मा. उच्च न्यायालय में वाद दाखिल कर सार्वजनिक मार्ग से अवैध अतिक्रमण को खाली कराने की गुहार लगाई, और न्यायालय ने अवैध अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश भी दे दिया,उसके बाद भी अवैध अतिक्रमण को खाली कराने में जिम्मेदार परहेज कर रहे हैं। जबकि सरकार खुद अवैध अतिक्रमण को खाली कराने का फरमान जारी किया हुआ है। सरकार व मा. न्यायालय के आदेश के बावजूद भी अतिक्रमण खाली न होने पर शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह अब सीएम के दरबार मे जा पहुचे हैं और मा. उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की हैं। जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने स्थानीय स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश दिया है। अब देखा जाय कि कब तक मा. उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन होता हैं और कब तक लेखपाल का चार्ज हस्तांतरण कराया जाता हैं।