किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो युवकों पर केस

अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना

(कुशीनगर)। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर आयी एक किशोरी से दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। रात में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दबिश देनी शुरू कर दी है।.महराजगंज जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात खड्डा पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनकी 15 वर्षीय बेटी खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर आयी थी। सोमवार को वह एक अन्य लड़की के साथ गांव के बाहर गई थी। उसी दरम्यान उस गांव के दो युवक पहुंचे और पकड़ लिए। साथ की लड़की तो किसी तरह भाग निकली, लेकिन उसकी बटी के साथ दोनों युवकों ने दुष्कर्म किया।इस संबंध में खड्डा थाने के एसओ धनवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात में तहरीर मिली है। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *