काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दंंगा भड़काने की कोशिश नाकाम 1व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,4 फरार।


आज दिनांक 07/05/2022 को ज्ञानवापी सर्वेक्षण/ श्रृंगार गौरी कार्यक्रम में उच्चाधिकारीगणो के आदेश से शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी अधिकारी/कर्मचारीगण की लगाई गई थी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की व आने जाने वाले लोगो की भीड़ लगी हुई थी कि अचानक 5-6 व्यक्ति भीड़ में आकर समाज के दूसरे धर्म के लोगो को उद्वेलित करने के आशय से नारेबाजी करने लगे जिससे मौके पर कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी , लोगो में भय व्याप्त होगया और अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी भीड़ में महिलाएं एवं पुरुष दर्शनार्थी इधर उधर भागने लगे अराजकता का माहौल पैदा हो गया मौके पर उप निरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव व अन्य पुलिस कर्मी जो ड्यूटी पर कानून व्यवस्था हेतु लगाए हुए थे ने काफी प्रयास कर कंट्रोल करने का प्रयास किया तथा उन्माद फैलाने वालो में से एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा 4-5 व्यक्ति भीड़ का फायदा उठा कर भाग गए । पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य फरार व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
मो अब्दुल सलाम पुत्र स्वर्गीय मुख्तार अहमद निवासी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0: 54/2022 धारा 332,147,149,505(2) IPC , 7 CLA ACT

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री शिवाकांत मिश्र थाना चौक
  2. उप निरीक्षक श्री अभिनव श्रीवास्तव थाना चौक
  3. आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक
    4.आरक्षी सुशांत गुप्ता थाना चौक
    5.आरक्षी रंजन थाना चौक
    6.आरक्षी दीपक थाना चौक
  4. महिला आरक्षी वंदना गोंड थाना चौक
  5. महिला आरक्षी पुष्पा थाना चौक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *