कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों एवं जन-जातियों के जीविकोपार्जन के लिए प्लेटफार्म पर लोकल उत्पादों के’स्टाल’निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बरेली से ब्यूरो चीफ गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट

बरेली : इज्जतनगर मंडल पर 15 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं यथा काठगोदाम में कौसानी शाॅल,कन्नौज में इत्र, फर्रुखाबाद में नमकीन, बरेली सिटी में सुर्मा, इज्जतनगर में जरीदोजी के कपड़े,काशीपुर व रामनगर में बाल मिठाई, मथुरा छावनी में पेड़ा व दुग्ध उत्पाद, हाथरस सिटी में हींग, घटपुरी में गुजिया एवं दुग्ध उत्पाद, खटीमा व पीलीभीत में बांसुरी व बेत का सामान, बिजौरिया में गुड़ व गन्ने से बने उत्पाद, पंतनगर में पौधों के बीज एवं सोया उत्पाद तथा बदायूँ में पेड़ा का ‘एक स्टेशन- एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टाल लगाये जायेंगे।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के यात्री प्रतीक्षालय हाल में “कौसानी शॉल” के प्रदर्शन हेतु एक स्टाल 9 से 23 अप्रैल, 2022 तक लगाया जा चुका है।
चयनित स्टेशनों पर इस तरह के स्टाल लगाये जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों का उत्साहवर्द्धन होगा साथ ही स्थानीय उत्पादों हेतु विपणन को एक नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *