बरेली के कवि ऋषि कुमार शर्मा हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद में सामाजिक, शैक्षिक, साहित्यिक, ललित कला एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्य कॉर्नर रजिस्टर्ड द्वारा काव्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने अपने वियोग श्रृंगार की गजले सुना कर बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य श्रोताओं एवं अतिथियों को वाहवाही करने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था की संस्था पिका एवं अध्यक्षा डॉक्टर पूजा गंगा निया एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजपाल द्वारा श्रीमती प्रीति पाठक के संयोजन श्री घमंडी लाल अग्रवाल की अध्यक्षता एवं गोविंद भारद्वाज, रितु अरोड़ा एवं मधु शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य मैं बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती चांदनी केसरवानी, कृष्ण गोपाल, सुनील शर्मा एवं राजवीर द्वारा एक से एक सुंदर और भावपूर्ण ओज एवं श्रृंगार की कविताएं एवं गजलें सुना कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया गया।
इस अवसर पर बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा को काव्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और उनके द्वारा प्रस्तुत वियोग श्रृंगार की गजलों को सुनकर पूरा सभागार तालियों खिल उठा
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली