विंध्याचल/
2 अप्रैल शनिवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि मेला के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है शनिवार को मंगला आरती के पश्चात मां विंध्यवासिनी मंदिर का कपाट 9 दिनों के लिए खोल दिया जाएगा जिसके बाद भक्त नवरात्रि के 9 दिनों तक अनवरत दर्शन पूजन कर सकेंगे मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन की तरफ से मां विंध्यवासिनी मंदिर पर बैरी कटिंग के साथ-साथ पक्का घाट रोड कोतवाली रोड पुरानी वीआईपी एवं नई वीआईपी मार्ग पर धूप से बचाव के लिए टेंट लगाया गया है जिसके नीचे भक्तों कतार में खड़े होकर दर्शन पूजन कर सकेंगे । क्षेत्र के प्रमुख 7 घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए गंगा में बैरिकेडिंग अस्थाई शौचालय महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान अस्थाई पुलिया प्रकाश की व्यवस्था स्नान करने वाले भक्तों के सुरक्षा के दृष्टिगत जल पुलिस पीएससी फ्लड एनडीआरएफ इत्यादि की तैनाती की गई है । बरात में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या में इजाफा को देखते हुए क्षेत्र में करीब एक दर्जन प्राइवेट वाहन स्टैंड बनाए गए हैं । पूरे मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है । मेला में श्रद्धालुओं के डिस्ट्रिक्ट क्षेत्र को 8 जन एवं 18 सेक्टर में बांटा गया है वहीं इस बार नवरात्रि में एसडीआरएफ को बुलाया गया है पीएससी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ डाग स्क्वायड एवं सिविल देश में पुलिस की तैनाती की गई है मेला क्षेत्र में सादी वर्दी में पुलिस विचरण करते रहेंगे वही खुफिया तंत्र भी मेला क्षेत्र में सक्रिय है ।
वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी