शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण होगी मतगणना – जिला निर्वाचन अधिकारी
मतगणना स्थल पर बिना पास के प्रवेश वर्जित ,मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित
भदोही 9 मार्च 2022 / मतगणना एवं सुरक्षा व्यवस्था पर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल पर 10 मार्च को सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 42 टेबल पर मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर सभी प्रत्याशियों के एक-एक एजेंट मौजूद रहेंगे। पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस ( इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम ) की मतगणना सर्वप्रथम शुरुआत होगी जिसके सभी टेबल पर एक एक एजेंट रहेंगे। ईवीएम कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में केंद्रीय पुलिस बलों की कड़ी निगरानी और सुरक्षा में रखा गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। किसी भी दशा में मोबाइल फोन/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को मतगणना स्थल भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । कोई भी प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता मोबाइल फोन लेकर अंदर नहीं आएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से फार्म 18 भरकर मतगणना एजेंटों का पास प्राप्त कर सकेंगे बिना अधिकृत पास के मतगणना परिसर में किसी का भी प्रवेश नहीं होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी ,वेरीकेटिंग एवं पंडाल हेतु लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं मेडिकल टीम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना को शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने पर बल दिया । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों विधानसभा की 42 टेबल पर मतगणना होगी। स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की केंद्रीय पुलिस बलों की निगरानी में सुरक्षा की जा रही है।बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो भदोही