कंपोजिट विद्यालय चौरी के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भदोही ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कम्पोजिट स्कूल चौरी के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ रस्साकसी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।

खंड शिक्षा अधिकारी भदोही ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है इन्हें अवसर देकर इनके प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल ने किया ।उक्त अवसर पर ब्लॉक पीटीआई भदोही शिवाकांत यादव उर्मिला देवी रंजना अजय सिंह नूरुल हसन राजकमल कमल कुमार मिश्र विवेक पाठक विजय मौर्या सरिता मिश्रा डॉ जेपी सिंह राणा गोविंद सहित भारी संख्या में दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट