ओवर ब्रिज बनने के बाद से आनन्द नगर गजिया भदोही में लिप्पन तिराहे पर लोग जाम से हो रहे परेशान
10 साल के इंतजार के बाद गजिया ओवरब्रिज का निमार्ण व जिलाअधिकारी के द्वारा उद्घाटन बाद ब्रिज तो चालू हो गया लेकिन लिप्पन मोड़ तिराहे पर चौड़ीकरण न होने के कारण लगातार जाम से जनता परेशान हो रही चिल्लचिल्लाति दोपहर की धूप में घण्टो जाम लगने से जनता का बुरा हाल हो रहा है।
लिप्पन तिराहा पर रोड चौड़ी न होने के कारण रजपुरा व भदोही शहर के अंदर से आने वाले वाहनों के कारण अक्सर लोग घण्टो जाम में फस जा रहे पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाए गए पुलिस वाले भी इस जाम को रोकने में नाकाम दिख रहे है।
न्यूज़ रिपोर्टर विवेक गुप्ता भदोही की रिपोर्ट