वरिष्ठ संबादाता आत्मप्रसाद त्रिपाठी
रेलिंग विहीन रपटा दे रहा दुर्घटना को दावत।। बता दें कि मीरजापुर जिले के चुनार विधानसभा अंतर्गत ग्राम-ओड़ी के पास ओड़ी-देवरिला मार्ग पर गड़ई नदी में बने रपटे का पिछले दो-तीन साल से रेलिंग टूटा हुआ है तथा रपटा भी काफी जर्जर हो चुका है।रपटे के अगल-बगल काफी गहरी खायीं होने तथा अचानक मोड़ होने के कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।यहां के लोगों का कहना है कि यह रपटा काफी पुराना है तथा काफी जर्जर हो चुका है,बरसात के दिनों में इस पर नदीं का पानी चढ़ जाता है,जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है,इस लिए अब इस पर भी पुल बनाये जाने की जरूरत है। अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि अदलहाट स्टेट हाइवे से निकला यह मार्ग क्रमशः रामपुर-जमालपुर मार्ग,भाईपुर-डवक मार्ग,बियार भाई मार्ग को क्रास करते हुए कंचन पुर मार्ग तक को जोड़ने वाला यह ओड़ी-देवरिला मार्ग विकास खण्ड जमालपुर की जीवन रेखा है।इस व्यस्ततम मार्ग में ओड़ी गांव के पास गड़ई नदी पर मौजूद इस जर्जर रपटें के रेलिंग को तुरंत बनाये जाने की जरूरत है

तथा अतिशीघ्र नये पुल के निर्माण की स्वीकृति भी होनी चाहिए।वर्तमान सरकार में माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी का ओड़ी गांव में जन्म भूमि होने के कारण लोगों को पूरा भरोसा है कि अतिशीघ्र ही माननीय मंत्री जी द्वारा इस मार्ग पर पुल के निर्माण सहित विकास खण्ड जमालपुर, मीरजापुर में बहुत सारे जनहित से जुड़े विकास कार्य करवाए जायेंगे।रेलिंग बनवाने की मांग करने वालों में चौधरी रमेश सिंह सहित मुन्नु विश्वकर्मा,विनोद,अमीत सिंह,राजन,शशि सिंह,राकेश सिंह,विनोद सिंह,अखिलेश, लवकुश,राधेश्याम, जयनारायण,मंगल,मनोज आदि रहे। धन्यवाद।