वाराणसी : कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी गाँव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रान्च से सटा हुआ यूनियन बैंक का ए टी एम भी हैं जिसमे दिनांक- 09/03/2022 को दोपहर में समय 12:38 से 12:54 को दिन बुधवार बरकी गाँव निवासी लक्षमन प्रसाद बिन्द पैसा निकालने के लिए गयें थें।

लक्षमन प्रसाद ए टी एम में जाकर अपना एटीएम कार्ड डालकर पिन कोड डाला तभी एक व्यक्ति ए टी एम में घुसकर लक्षमन प्रसाद का एटीएम कार्ड निकालकर वापस दे दिया और अपनें एटीएम कार्ड के द्वारा लक्षमन प्रसाद के खाते से 40000/-रूपया लेकर भाग गया।
जब लक्षमन प्रसाद के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया पैसा निकलने का तब पता चला कि मेरे साथ ठगी की गई जिसकी सूचना बैंक में की गई और कपसेठी थाना पर की गई और पुलिस तलास की परन्तु अभी तक कोई पता नहीं चला है ।यह बरकी बैंक के पास की तीसरी घटना हो गयी हैं ।
आशीष मौर्या की रिपोर्ट