हरदोई। शहर के जिंदपीर चौराहा पर रविवार की रात एक टेली-कॉम की दुकान से हुई लाखों की चोरी होने से सख्त हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने दो कांस्टेबलों को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। एसपी के इस कदम से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
बताते चलें कि शहर के मोहल्ला गिप्सन गंज निवासी अमित पाल की टेली-कॉम की दुकान है। रविवार की रात शातिर चोरों ने चौराहे से कुछ ही दूरी पर दुकान का ताला तोड़ कर वहां से 32 मोबाइल, एलसीडी टीवी, दो प्रिंटर और 12 हज़ार की नगदी चुरा ली थी। चोरों ने इस तरह की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।
वारदात को लेकर सख्त हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने कोतवाली शहर में कोबरा मोबाइल-01 पर तैनात कांस्टेबिल प्रवीण कुमार और वहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राहुल कुमार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। एसपी श्री द्विवेदी के इस कदम से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है।
प्रदीप पाल सीतापुर की रिपोर्ट