भदोही 2 अप्रैल 2022 / अपर जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वाराणसी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने अपने एक आदेश पत्र द्वारा अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 का मतदान दिनांक 9 अप्रैल 2022 को होना सुनिश्चित है। उक्त निर्वाचन क्षेत्र में इस जनपद के छह मतदेय स्थल भी सम्मिलित हैं। तदक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के पहचान हेतु विकल्प के रूप में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता फोटो पहचान पत्र ( इपिक) अथवा संबंधित स्थानीय निकाय द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पहचान पत्र ही मत देने हेतु केवल मान्य किया गया है ।
अस्तु जनपद के समस्त गणमान्य स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचको से अनुरोध है कि अपने पहचान हेतु उपरोक्त दोनों में से कोई एक पहचान पत्र अपने पहचान हेतु मतदान दिवस में मतदेय स्थल में अवश्य लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।