
मुम्बई:- शिवसेना के एक बागी विधायक का कहना है कि अगर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाने के अपने फैसले को वापस नहीं लेते हैं, तो बाद वाले इस कदम को कानूनी रूप से चुनौती देंगे। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (1 जुलाई) को एकनाथ शिंदे को पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटा दिया। जिसके बाद शिवसेना के एक बागी विधायक का कहना है कि अगर उद्धव ठाकरे शिंदे को शिवसेना नेता के पद से हटाने के अपने फैसले को वापस नहीं लेते हैं, तो उनके इस कदम को कानूनी तौर पर चुनौती दी जाएगी।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर शिवसेना में सभी पदों से हटा दिया है। जिसके बाद बागी गुट के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के इस फैसले को चुनौती देंगे। इसका जवाब हम भेजेंगे, अगर जवाब के बाद उन्होंने आवश्यक कार्यवाही नहीं की तो हम कानूनी सलाह लेंगे।