वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मौर्य
एकनाथ शिंदे के बेटे के कार्यालय पर हमले के सिलसिले में शिवसेना के 6 कार्यकर्ता गिरफ्तार, उल्हासनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के ‘शाखा प्रमुखों’ सुरेश पाटिल, नितिन बोथ, उमेश पवार, संतोष कानसे और लतेश पाटिल तथा युवा सेना के बाला बागुरे को गिरफ्तार किया गया है।