भदोही ब्यूरो रिपोर्टर इंडिया लाइव न्यूज़ 24
भदोही में स्वावलम्बन की दिशा में 3.86 करोड़ रू0 का लाभार्थियों में किया गया ऋण वितरण-जिलाधिकारी
मिशन रोजगार के आवरण में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में लाभार्थियों को वितरण किया गया ऋण-उपायुक्त उद्योग
जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र एवं जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 3.86 करोड़ रू0 का लाभार्थियों में किया गया वितरण

भदोही 30 जून 2022ः- मिशन रोजगार, प्रधानमंत्री ऋण मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद वित्तपोषण योजना इत्यादि के अन्तर्गत एम0एस0एम0ई0 व व्यवसायिक इकाइयों, कृषकों एवं समाज के पिछड़े वर्गो को आर्थिक सहायता तथा रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद ऋण मेला के अन्तर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की रू0 2.35 लाख करोड की वार्षिक ऋण योजना का लोकभवन सभागार लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारम्भ का सजीव प्रसारण भदोही के जिला सूचना विज्ञान केन्द्र सभागार में किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन व बैकों के साकारात्मक सहयोग से आज उ0प्र0 के युवाओं को उनकी आकाक्षाओं के अनुरूप रोजगार मेला। बेरोजगारी दर को 18 प्रतिशत से कम करते हुए 3 प्रतिशत से भी नीचें लाने में हमें सफलता मिली है। जिन परिवारों में से अब तक किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी/रोजगार नही मिली है, हमारा प्रयास होगा कि हर एक परिवार के एक सदस्य को नौकरी/रोजगार या स्वतः रोजगार से जोड़े। कोरोना काल खण्ड में लोन मेला आयोजित करने वाला उ0प्र0 पहला राज्य है। 2017 के बाद उ0प्र0 सरकार ने जब कार्य प्रारम्भ किया तो न केवल कृषि के क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ाया, बल्कि परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए 2018 में शोध व व्यापक कार्ययोजना के साथ ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जो आज उ0प्र0 के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कुशल निर्देश में एन0आई0सी0 सभागार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के द्वारा 2 करोड़ 26 लाख तथा जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 1.5 करोड़ का ऋण वितरण विभिन्न उद्यम योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया गया। उपायुक्त उद्योग श्री हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि आज के लोन मेला में अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद ‘‘कालीन हेतु सात लाभार्थियों में 2 करोड़ , मुख्यमत्री युवा स्वरोजगार में लाभार्थी नीतू गुप्ता को रेडीमेड गारमेन्ट हेतु 20 लाख तथा प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम में लाभार्थी ममता पाण्डेय को रेडीमेड गारमेन्ट हेतु 6 लाख सहित कुल 2 करोड़ 26 लाख का ऋण वितरण किया गया।
इसी क्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित वृहद ऋण मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 12 इकाइयों को 1 करोड़ 30 लाख तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार अन्तर्गत 8 इकाइयों को 20.50 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अन्तर्गत मिशन रोजगार के आवरण में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के अन्तर्गत कुल 3 करोड़ 86 लाख रू0 का ऋण वितरण लाभार्थियों में किया गया। जिससे वे स्वाबलम्बन की दिशा में आगे बढ़ते हुए भदोही के विकास पथ को और अग्रसर करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से स्वतः रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाभार्थियों को स्वावलम्बी बनाने हेतु ऋण/लोन वितरण किया जाता है। उपायुक्त उद्यम व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि रोजगार उद्यम स्थापित करने हेतु आवेदक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री के मिशन रोजगार कार्यक्रम एन0आई0सी0 सभागार में सजीव प्रसारण पर जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार व सहायक आयुक्त उद्योग उमेश चन्द वर्मा, सहायक प्रबन्धक विवेक सिंह, सहायक प्रबन्धक धु्रव सिंह, स्टेनो आनन्द कुमार, वरिष्ठ लेखाकार आनन्द कुमार एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।