मंडल प्रभारी कृष्णा जी की रिपोर्ट
7 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु आमंत्रण व आग्रह-
प्रणाम भैया, आपको हर्ष के साथ अवगत कराना है कि कुशीनगर रक्त कोष में रक्त की कमी न हो इस निमित्त मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर उदित नारायण पीजी कॉलेज, पडरौना द्वारा 7 मई, शनिवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। *मातृ दिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर एक अच्छे कार्य के लिए अच्छा अवसर है।*
भैया आग्रह है इसमें सहभागी बनते हुए अपने मित्रों, परिचितों, सगे संबंधियों इत्यादि तक सूचना का प्रसार करें एवं रक्तदान हेतु प्रेरित करें।
*सादर… हरिओम।*
संयोजक, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।
मो. न. 9452406386