उत्तरप्रदेश में अब युवाओं को लेकर रोजगार देने का नियम बना रही योगी सरकार -अपर मुख्य सचिव

सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट

यूपी में अब युवाओं को लेकर रोजगार देने का नियम बना रही योगी सरकार –

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार युवाओं को लेकर रोजगार देने के लिए निर्णय बनाने जा रही है !

ऐसा अपर मुख्य सचिव एमएसमई नवनीत सहगल जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश का हर युवा रोजगार मांगने वाला नही बल्कि हर उन युवाओं को रोजगार देने वाला होना चाहिए !

जिसके लिए उन्होंने दिन शनिवार को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय यूपी बिजनेस ऐंड स्टार्टअप एकस्पो का सुभारम्भ भी किया है !

इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यह भी कहा है कि पिछली बार उस पांच वर्ष में प्रदेश के 11 लाख यूनिटों में लगभग 30 लाख युवाओं को ही रोजगार मिला था !

जिसके इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास निगम निदेशक आन्द्रा वाम्सी पीएचडी चैम्बर के मुकेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी वहां पर महजूद रहे थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *