वाराणसी जिला के कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी गाँव में अबैध रूप से कछवाँ कपसेठी मार्ग के पूरब तरफ बरकी गाँव मेंजाने का इन्टर लाकिगं खडन्जा लगा था जिस पर पुरे गाँव का नाबदान का पानी रूकने से आनें जानें के लिए ग्रामीण परेशान हो रहें हैं ।मेन रोड से पूरब में एक तालाब था जिसको देवी प्रसाद मिश्र जी के द्वारा पाटकर तालाब में मकान बनवाकर अवरोध पैदा किया गया है जिससे गाँव का पानी नहीं निकलने के कारण गाँव के वृद्ध महिला एवं पुरूष गिर जाते हैं यहीं स्थिति गाँव की रही तो किसी दिन बडा हादसा हो सकता है ।इसकी सूचना गाँव के कुछ लोगों के द्वारा थाना कपसेठी एवं तहसील राजातालाब में उप जिलाधिकारी महोदय को दे दिया गया है ।
वरिष्ठ पत्रकार सतीश मौर्य की रिपोर्ट