वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
आज इंटीग्रेटेड सोशायटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “पत्रकारिता की दशा और दिशा”विषयक संगोष्ठी एवं मूल्य आधारित पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ संपादकों , पत्रकारों के सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग के लिए पराड़कर स्मृति भवन वाराणसी जाना एक सुखद संयोग बन गया।

लगभग 14-15वर्ष बाद मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक रहे बड़े भाई डा.राम मोहन पाठक जी,काशी पत्रकार संघ के महामंत्री डा.अत्रि भारद्वाज जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सन्मार्ग के सह संपादक जयनारायण मिश्रा,भारतदूत के संपादक रहे प्रदीप श्रीवास्तव जी,आज के संपादक कृष्ण देव नारायण राय , प्रदीप श्रीवास्तव संपादक प्रणाम पर्यटन लखनऊ जैसी विभूतियों का स्नेहिल सानिध्य हासिल कर मन आह्लादित हुआ।